छत्तीसगढ़ भूमि
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण, राजकीय प्रतीक, सीमा एवं विस्तार, राज्य में जिले एवं तहसील, भू-गर्भिक संरचना, मिट्टियाँ, जलवायु, प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य, वन, जलप्रपात, धार्मिक एवं दार्शनिक स्थल, राज्य में निवासरत जनजातियां, लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोकनाट्य तथा लोकपर्व, राज्य में भाषा एवं बोलियाँ आदि के ज्ञान का संग्रह है|
इसके अतिरिक्त राज्य में विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों की भर्ती की सूचना आपको प्रेषित करते हैं| राज्य में आयोजित परीक्षाओं में सहायक हेतु राज्य से संबंधित प्रश्न प्रेषित करते हैं एवं राज्य की गतिविधियां साझा करते हैं|
Comments
Post a Comment