छत्तीसगढ़ के गहने/आभूषण

सिर के आभूषण

 पंख, कौड़ियां, सिंगी, ककई, मांगमोती,
पटिया, बेंदी 

कान के आभूषण
झुमका, ढार, तरकी, खिनवा, करनफूल
बारी, लुरकी, लवंगफूल, खूंटी, तितरी 

नाक के आभूषण
फुल्ली, नथ, नथनी, लवंग, बेसर, बुलाक 

गले के आभूषण
सुंता, पुतरी, कलदार, सुर्रा, संकरी,
तिलरी, हमेल, हंसली, दुलरी 

कमर के आभूषण
 कमरबंद, करधन, कौड़ी के आभूषण 

पैरों के आभूषण
 पैरी, तोड़ा, सांटी, पैजन, गाठिया,
कटहर, चुरवा, घुंघरू, झांझर, लच्छा

पैरों के उंगलियों में
 चुटकी, बिछिया, कोतरी

कलाई एवं बाजू में 
 चूरी, कड़ा, हरैया, बनूरिया, ककनी, पटा, पहुंची, ऐंठी, बहुंटा, नांगमोरी(बाजू में)

हाथ की उंगलियों में
मुंदरी (छपाही, देवराही, भंवराही)

बच्चों के आभूषण
बघनखा, ठुमड़ा, मठुला, मुंगुवा




Comments