खरौद

जांजगीर चाम्पा जिला में स्थित यह एक एक प्रदिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी है| यह नगरी महानदी के तट पर स्थित है| इस नगर का प्राचीन नाम इन्द्रपुर है| यहाँ सोमवंशी राजाओं द्वारा निर्मित प्रसिद्ध लक्ष्मणेश्वर शिवमंदिर स्थित है| इसे छत्तीसगढ़ का काशी कहा जाता है| लक्ष्मण ने इस स्थान पर शिवजी की तपस्या की थी| प्राचीन में शिवरीनारायण वैष्णव मत एवं खरौद शैव मत का केंद्र था, इसीलिए इन्हें क्रमशः विष्णुकांक्षी एवं शिवाकांक्षी कहा जाता है| यहाँ शिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता है| 


Comments