तातापानी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में भू-गर्भिक जलस्त्रोत के लिए प्रसिद्ध यह तातापानी स्थित है| यह प्रकृति की अनोखी स्थल है| यह जिला में अम्बिकापुर-रामानुगंज राजमार्ग पर स्थित है| यहाँ स्वतः 98 डिग्री सेल्सियस ताप का गर्म पानी फव्वारे के रूप में निकलता रहता है| यहाँ स्थानीय लोग एवं पर्यटक चावल एवं आलू को कपड़े में बांधकर पका लेते है और पिकनिक का आनंद लेते हैं| ऐसी मान्यता है कि इसके पानी से अनेक चर्मरोग ठीक हो जाते है| इस दुर्लभ जल को देखने के लिए लोग वर्षभर आते रहते हैं| 



Comments