Question Page 7
Q61. निम्नलिखित प्रवाह तंत्र में से छत्तीसगढ़ का सर्वप्रमुख अप्रवाह तंत्र, जो राज्य के 50% से भी अधिक भाग पर विस्तृत है?-
नर्मदा नदी अपवाह तंत्र
गोदावरी नदी अपवाह तंत्र
महानदी अपवाह तंत्र
गंगा नदी अपवाह तंत्र
Q62. निम्नलिखित नदी में से किसे छत्तीसगढ़ की गंगा की संज्ञा दी गई है?
-
शिवनाथ नदी
महानदी
हसदेव नदी
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q63. निम्नलिखित में से महानदी की प्रमुख सहायक नदी है?
-
हसदेव नदी
शिवनाथ नदी
अरपा नदी
लीलागर नदी
Q64. छत्तीसगढ़ में बहने वाली सबसे लम्बी नदी है?
-
महानदी
शिवनाथ नदी
इंद्रावती नदी
हसदेव नदी
Q65. निम्नलिखित में से अहिरण नदी किसकी सहायक नदी है?
-
अरपा नदी
हसदेव नदी
शिवनाथ नदी
इंद्रावती नदी
Q66. निम्नलिखित प्रवाह तंत्र में से छत्तीसगढ़ की दूसरी बड़ी प्रवाह तंत्र है?
-
महानदी अपवाह तंत्र
गंगा नदी अपवाह तंत्र
गोदावरी नदी अपवाह तंत्र
नर्मदा नदी अपवाह तंत्र
Q67. शिवनाथ नदी एवं हसदेव नदी किस अपवाह तंत्र की प्रमुख सहायक नदी है?
-
नर्मदा नदी अपवाह तंत्र
सोन नदी अपवाह तंत्र
महानदी अपवाह तंत्र
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q68. मोरनी नदी तथा गोबरी नदी किस नदी की सहायक नदियां है?
-
महानदी
हसदेव नदी
रिहन्द नदी
इंद्रावती नदी
Q69. निम्नलिखित में से किस नदी को सरगुजा की जीवन रेखा कहा जाता है?
-
कन्हार नदी
रिहन्द नदी
सिंदूर नदी
बीजाल नदी
Q70. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी छत्तीसगढ़ और ओड़िसा राज्य के मध्य सीमा बनाती है?
-
शबरी नदी
गोपथ नदी
कांगेर नदी
रिहन्द नदी
Comments
Post a Comment