Question Page 11
-
पहला
तीसरा
पांचवां
छठवां
Q102. छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क किस चट्टानों में पाया जाता है?
-
आर्कियन युग
धारवाड़ युग
कड़प्पा युग
गोंड़वाना
Q103. छत्तीसगढ़ में चूना पत्थर का सर्वाधिक भंडारण है?
-
रायगढ़
अंबिकापुर
धमतरी
बलौदा बाजार
Q104. निम्नलिखित चट्टानों में से छत्तीसगढ़ में किस चट्टान से चूना पत्थर प्राप्त होता है?
-
धारवाड़
आर्कियन
गोंड़वाना
कड़प्पा
Q105. छत्तीसगढ़ का प्रमुख एल्युमिनियम उद्योग का मुख्य खनिज है?
-
टिन
कोरण्डम
बॉक्साइड
डोलोमाइट
Q106. छत्तीसगढ़ में फ्लेस्पार की चट्टान से प्राप्त खनिज है?
-
एलेक्जेंड्राइड
टिन
कोरण्डम
ग्रेनाइट
Q107. देश में छत्तीसगढ़ किस खनिज का एकमात्र राज्य है?
-
गैलेना
सीसा
टिन
तांबा
Q108. निम्नलिखित खनिज में बहुमूल्य और दुर्लभ खनिज है, जिसे "प्राकृतिक हीरा" भी कहा जाता है?
-
कोरण्डम
एलेक्जेंड्राइड
हीरा
यूरेनियम
Q109. कठोरता में हीरा के बाद छत्तीसगढ़ में प्राप्त दूसरा खनिज है?
-
कोरण्डम
डोलोमाइट
एस्बेस्टॉस
गारनेट
Q110. छत्तीसगढ़ में एशिया का सबसे बड़ा लौह अयस्क स्थित है?
-
बीजापुर
दंतेवाड़ा
सरगुजा
रायगढ़
Comments
Post a Comment